उत्तर प्रदेश को लेकर बीजेपी हुई सतर्क! पीएम संभालेंगे मोर्चा यूपी में करेंगे 10….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पहली वर्चुअल रैली से अपने यूपी के चुनावी अभियान का आगाज कर दिया। अब वो लगातार रैलियां कर प्रदेश में भाजपा के लिए चुनावी माहौल बनाएंगे। मोदी दो फरवरी को केंद्रीय बजट की विशेषताओं को लेकर वर्चुअल संवाद करेंगे। इसके सहित वो 10 फरवरी तक पांच कार्यक्रमों को संबोधित करने वाले हैं। भाजपा इसकी तैयारियों में जुटी है।

यूं तो प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के हर हिस्से को मथ चुके हैं। अरबों रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों के जरिए वे लोगों तक पहुंच चुके हैं। मगर उनके चुनावी अभियान का श्रीगणेश सोमवार को जाटलैंड के पांच जिलों के 21 विधानसभा क्षेत्रों से हुआ। इसे लेकर प्रधानमंत्री ने सोमवार की सुबह ट्वीट कर कहा कि यूपी के लोगों ने वर्चुअल रैली के लिए जिस प्रकार का उत्साह दिखाया है, वो राज्य के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता को जाहिर करता है।

पीएम अब 10 फरवरी तक वे लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मथेंगे। दो फरवरी को बजट पर पीएम मोदी के संवाद के बाद चार फरवरी, छह, सात और 10 फरवरी उनके आगामी कार्यक्रमों की प्रस्तावित तिथियां हैं।

मतदान के दिन भी होगी मोदी की रैली
यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस दिन भी रैली प्रस्तावित है। हालांकि वो रैली अगले चरण के लिए होगी। पिछले चुनावों में भी मतदान के दिन ऐसी रैलियां होती रही हैं।

Share
Now