Bipin Rawat’s Chopper Crash: अभी तक मौत और जिंदगी से लड़ रहे कैप्टन वरुण सिंह के बारे में जानिए कौन और कहां से..

बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए कैप्टन वरुण प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के रुद्रपुर तहसील के कन्हौली गांव के रहने वाले हैं।
गांव के लोगो ने इनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
वरुण प्रताप सिंह कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह के भतीजे है ।
वरुण बहुत ही कुशाग्र बुद्धि के है।जिसके चलतेNDA से शिक्षा लेकर भारतीय वायुसेना में पायलट बने।इनको बेस्ट पायलट का अवार्ड भी मिल चुका है ।इन्होंने 12 अक्टूबर2020 को फ्लाइट काम्पेक्ट एयर क्राफ्ट को उड़ा रहे थे कि तभी सिस्टम में कुछ खराबी आ गई लेकिन कैप्टन वरुण बिना घबराये अपनी साहस व कुशाग्र बुद्धि के चलते विमान को आबादी से दूर जकर लैंड कराया।इसके लिए वरुण को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शौर्य चक्र प्रदान किया गया जा चुका है।वरुण की तैनाती चेन्नई के पास ग्रुप कैप्टन के रूप में हो चुकी हैं।वरुण के पिता कृष्ण प्रताप सिंह भी भारतीय सेना से कर्नल के पद से सेवानिवृत्त है।वरुण के छोटे भी तरुण प्रताप सिंह भी नेवी में कार्यरत है।
इनके परिवार के अधिकांशतः सदस्य सेना में कार्यरत है।
बुधवार को हुए हादसे में वरुण के घायल होने के खबर सुनकर सभी गांववासी सदमे में है।सभी लोग इनके जल्द जल्द स्वस्थ होने के लिए गांव के मंदिरों में पूजा कर ईश्वर से इनके ठीक होकर गांव वापस की प्रार्थना कर रहे हैं।
वही बस्ती जनपद से अपने मायका देवरिया में आई शिक्षिका सुमन सिंह ने बताया कि गाँव के सभी लोग बहुत दुखी हैं।
इन्होंने बताया कि वरूण प्रताप सिंह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पाकिस्तान में किये गए सर्जिकल एयर स्ट्राइक के हीरो अभिनंदन सिंह के साथ भी काम कर चुके है।

रिपोर्ट-:धर्मेन्द्र द्विवेदी

Share
Now