कासगंज में’बिकरू कांड पार्ट-2’शराब माफिया ने की सिपाही की हत्या-दारोगा गंभीर रूप से घायल….

  • उत्तर प्रदेश के कासगंज के एक गांव में मोती नाम के बदमाश को वारंट तामील कराने गए दारोगा और सिपाही पर बदमाशों ने हमला किया.
  • बदमाशों ने सिपाही की हत्या कर दी जबकि दारोगा को बुरी तरह पीटा और खेत में फेंक दिया.
  • घटना कासगंज के नगला धीमर की है.
  • मृत सिपाही का नाम देवेंद्र और दारोगा का नाम अशोक है

उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस के लाख दावे के बावजूद यहां अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है। आलम यह है कि यहां खुद पुलिसवाले भी सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला राज्य के कासगंज का है। बिकरू कांड (Bikroo Kand) दोहराने की कोशिश की गई है। वारंटी को पकड़ने गयी पुलिस को पहले बंधक बनाया गया। फिर बदमाशों ने दरोगा अशोक और सिपाही देवेंद्र साथ जमकर मारपीट की है। सिपाही की मौत हो गई है तो वहीं दरोगा अशोक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

पुलिस टीम को बंधक बनाने की खबर मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया। फौरन पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। लहूलुहान दरोगा अशोक और सिपाही देवेंद्र खेतों में गंभीर गंभीर हालत मिले। पुलिस का मानना है कि बदमाश विकास दुबे जैसे कांड को अंजाम देने की फिराक में थे। सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर गांव का ये पूरा मामला है।

बताया जा रहा है कि पुलिसअवैध शराब का कारोबार करने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई करने गई थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस वारदात के बाद जब पुलिस टीम ने कॉम्बिग की तो दारोगा खून से लथपथ हालत में मिला जबकि अर्धनग्न हालत में मिले सिपाही की मौत हो गई है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतक सिपाही के परिजन को 50 लाख रुपए और एक आश्रित को नौकरी देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री इस घटना की लगातार निगरानी रख रहे हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Share
Now