Bijnor: किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

शिवाला कलां थाना क्षेत्र में एक किराना की दुकान में लगी भयंकर आग से लाखो का नुकसान हुआ। मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

शिवाला कलां थाना क्षेत्र के गांव रतनगढ़ निवासी संजीव वर्मा किराना स्टोर के नाम से दुकान करते हैं। दुकान के ऊपर ही उनका मकान बना हुआ है। घर में आने जाने का रास्ता भी दुकान के अंदर से ही है। शनिवार को दुकान का काम निपटाकर संजीव रोज की तरह शटर बंद कर ऊपर चले गए। रात्रि में किसी समय दुकान में आग लग गई।आग इतनी भयंकर थी कि दुकान के साथ-साथ घर के ऊपरी हिस्से को भी चपेट में ले लिया।

आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग के ऊपर घर में पहुंच जाने से घर का सामान जल गया। संजीव ने बताया कि वह रात्रि करीब 11 बजे उठा तो उसने आग की लपटे और धुआं देखा और शोर मचाया। परिवार के लोग उठे तो नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।उन्होंने तुरंत मोहल्लेवासियों को आवाज लगाई। चीख-पुकार सुनकर लोगों का जमावड़ा लग गया।

आग मकान की दोनों मंजिलों तक फैल चुकी थी। मोहल्लेवासियों ने दमकल को फोन किया। मौके पर पहुंची चांदपुर, बिजनौर, धामपुर, नगीना, गजरौला की दमकल गाड़ियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक दुकान और घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था।

Share
Now