चाची के साथ था अफेयर, प्रेग्नेंट पत्नी को

बिहार

सीतामढ़ी जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है,जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार पर एक युवक ने अपनी 22 वर्षीय गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.

बताया गया कि आरोपी युवक का अपने ही चाची के साथ चक्कर चल रहा था, जिसका मृत विवाहिता विरोध करती थी। मृतका का नाम विद्यार्थी कुमारी है, जो मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली थी। वह 4 महीने की गर्भवती थी।

शादी के 6 महीने बाद ही हो गया था चाची से अफेयर
मृतका विद्यार्थी के भाई मिथुन कुमार ने बताया कि 2022 में उसने अपनी बहन विद्यार्थी कुमारी की शादी शिवम कुमार से की थी कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन शादी के 6 महीने के बाद से शिवम का अफेयर अपनी चाची से हो गया।

इसके बाद एक दिन शिवम की पत्नी विद्यार्थी कुमारी ने अपने पति को उसकी चाची के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया।

विद्यार्थी कुमारी जब अपने पति के अवैध संबंध का विरोध करने लगी इससे नाराज पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुनौरा थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है।


मृतका के भाई मिथुन कुमार ने बताया कि 9 मई 2022 को उसने अपनी बहन विद्यार्थी की शादी बड़े ही धूमधाम से शिवम कुमार के साथ की थी। मृतका का मायके बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुंहचट्टी में है। मिथुन ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर एक बार पंचायत भी हुई थी और कोर्ट से कागज भी बनाए गए थे लेकिन इस सब के बावजूद शिवम ने उसकी गर्भवती बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी है।..

Share
Now