बिहार: चंपारण में तोड़ी गई महात्मा गांधी की मूर्ति, चरखे को भी पहुंचाया नुकसान, जाने…

चंपारण में कुछ असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है.

बिहार के चंपारण में कुछ असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. बता दें कि नगर थाना से करीब 200 मीटर दूर स्थित चरखा पार्क में गांधी जी की प्रतिमा लगी हुई थी. लेकिन उनकी प्रतिमा और चरखे को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

सोमवार को कुछ असामाजिक तत्वों के दुस्साहस की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली तो अफरातफरी मच गई. मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी डॉ. कुमार आशीष और एसडीएम मौके पर पहुंचे. आलाधिकारियों ने मामले की जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए.

वहीं, महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों मे खासा आक्रोश है. उनका कहना है कि असामाजिक तत्वों की यह करतूत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथी लोगों ने ऐसा करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. 

Share
Now