Bihar Election Opinion Poll: जानिए किसकी होगी सत्ता-किसको मिल रहा है बहुमत….

  • बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव पर ओपिनियन पोल लोगों के बीच आ गया है. लोकनीति और सीएसडीएस के सर्वे में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है.
  • NDA को 133-143 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं महागठबंधन को 88-98 सीट, एलजेपी को 2-6 सीट और अन्य को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है.
  • वहीं, मुख्यमंत्री के रूप में लोगों की पहली पसंद नीतीश कुमार हैं. 31 फीसदी लोगों की पसंद के साथ वो पहले नंबर पर हैं तो आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव 27 फीसदी लोगों की पसंद के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

Bihar Election Opinion Poll: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक बिसात बिछ गई है. ऐसे में सर्वे एजेंसियां और अलग-अलग न्यूज चैनल्स ओपिनियन पोल लेकर आ रहे हैं. ताजा ओपिनियन पोल सीएसडीएस-लोकनीति (CSDS-Lokniti Opinion Poll) का है. इसके अनुसार बिहार में एक बार फिर ‘नीतीशे कुमार’ की सरकार बनती दिख रही है.

सीएसडीएस-लोकनीति के ओपिनियन पोल (Opinion Poll) में एनडीए (NDA) को 133 से लेकर 143 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 88-98 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बीजेपी (BJP) के साथ सरकार बनाने का दावा करने वाली चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) महज 2-6 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी. अन्य दलों की बात करें तो उन्हें ओपिनियन पोल में 6-10 सीटें दी गई हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 122 है. यानी बहुमत के आंकड़े नीतीश कुमार आराम से पहुंच सकते हैं. 

10 से 17 अक्टूबर के बीच कराए गए सर्वे में मतदाताओं से पूछा गया कि वे किसे वोट देने की संभावना रखते हैं तो 38 फीसदी लोगों का जवाब एनडीए था. वहीं, महागठबंधन के पक्ष में 32 फीसदी लोग हैं. इसके अलावा, छह फीसदी लोगों की चाहत है कि राज्य में अगली सरकार एलजेपी की बने. 

ओपिनियन पोल के अनुसार नीतीश कुमार के सत्ता में आने की संभावना दिख रही है, हालांकि उनकी लोकप्रियता में गिरावट हुई है. साल 2015 में 80 प्रतिशत लोग नीतीश सरकार के कामकाज से संतुष्ट थे लेकिन 2020 के इस ओपिनियन पोल में ये आंकड़ा गिरकर 52 प्रतिशत हो गया है.

लोजपा कर रही एनडीए की मदद
लेकिन यहां एक नई चीज देखने को मिल रही है वो है anti incumbency votes। सीटों के बंटवारे को लेकर एलजेपी एनडीए से अलग हो गई। चिराग पासवान की लीडिंग में लोजपा अकेले बिहार चुनाव लड़ रही है। लोकनीति-सीएसडीएस के ओपिनियन पोल में एलजेपी केवल 6 फीसदी लोगों की पसंद बनी है। सर्वेक्षण के अनुसार लोजपा सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ सत्ता विरोधी वोटों में कटौती करके एनडीए को जीताने में मदद कर रही है।

CM पद के लिए नीतीश कुमार पहली पसंद
इस पोल में 37 विधानसभा सीटों के 148 बूथों को कवर किया गया जिनमें से 3731 लोगों से बात की गई। ओपिनियन पोल में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के लिए पहली पसंद बने हुए हैं लेकिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उनसे ज्यादा दूर नहीं हैं। लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे में मुख्यमंत्री के रूप में लोगों की पहली पसंद नीतीश कुमार हैं। 31 फीसदी लोगों की पसंद के साथ वह पहले नंबर पर हैं तो आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव 27 फीसदी लोगों की पसंद के साथ दूसरे, एलजेपी के प्रमुख चिराग पासवान 5 फीसदी के साथ तीसरे और बीजेपी नेता सुशील मोदी 4 फीसदी लोगों की पसंद के साथ चौथे स्थान पर हैं।

Share
Now