Bihar Chunav2020 : बिहार के वोटरों से PM मोदी की अपील-पहले मतदान- फिर…..

  • विधानसभा चुनाव (Bihar Polls) के पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान जारी है.
  • इन 71 सीटों पर होने वाले चुनाव में 8 मंत्रियों समेत कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा.
  • पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर लोगों से चुनाव में हिस्सा लेने की अपील की है.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 

‘बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!

Share
Now