Bihar Board 12th Result: लड़कियों ने मचाई धूम, तीनों स्ट्रीम में छाई टॉप रैंक….

बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा की आंसर-की 28 फरवरी, 2025 को जारी की गई थी। परीक्षार्थियों को निर्धारित तिथि के भीतर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का समय दिया गया था। वहीं, दसवीं कक्षा के लिए उत्तरकुंजी 06 मार्च, 2025 को जारी की गई थी। इसके बाद, अब परिणामों की घोषणा की जा रही है।

आपको बता दे की बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक दो पालियों में आयोजित की थीं। परीक्षा खत्म होने के लगभग 40 दिनों बाद नतीजों की घोषणा कर दी गई है। इस बार टॉपर्स को पुरस्कार राशि में दोगुनी वृद्धि की गई है। अब 12वीं और 10वीं दोनों बोर्ड के टॉपर्स को एक नई और बढ़ी हुई राशि मिलेगी। विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान हासिल करने वाली प्रिया जायसवाल को अब 2 लाख रुपये मिलेंगे, साथ ही लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल भी प्रदान किया जाएगा। तीनों स्ट्रीम की टॉपर बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा में साइंस में प्रिया जायसवाल, आर्ट्स में अंकिता और काॅमर्स में रोशनी कुमारी ने टॉप किया है

वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी, जो पिछले साल 75,000 रुपये थी। तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि चौथे से दसवें स्थान तक के छात्रों को 30,000 रुपये मिलेंगे।

बता दे की बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि लगातार सातवीं बार बिहार ने देश में सबसे पहले इंटर का रिजल्ट जारी किया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा में इस बार सर्वाधिक विज्ञान संकाय के 6 लाख 33 हजार 896, कला संकाय के 6 लाख 11 हजार 365 और कॉमर्स संकाय के 34 हजार 821 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। विज्ञान के 5 लाख 68 हजार 330, कला के 5 लाख 05 हजार 884 और कॉमर्स के 32 हजार 999 परीक्षार्थी पास हुए हैं।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now