Bihaar : पंचायत भवन के पीछे कूड़ा में देखा गया शराब की खाली बोतल….

बाल्मीकिनगर स्थित पंचायत भवन के पीछे कूड़े के ढ़ेर में शराब की गोल्डन वाक बोतल फेका देखा गया। बिहार में शराब पीने औऱ बेचने वालों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार बिहार सरकार एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा रात दिन एक करके लगातार छापेमारी कर रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल्मीकिनगर से स्टे विभिन्न क्षेत्रों में आये दिन लगातार ख़रीद-बिक्री एवं पीने वाले का भी तादाद चलता रहा है। बाल्मीकिनगर पंचायत के पीछे चोरी चुपके बाहर से लाकर पीकर शराब की बोतलें फेंक देते है।
बाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार से पूछताछ करने पर बताया कि बिहार में मद्य-निषेध अधिनियम के तहत शराब पीने-शराब बेचने दोनों जुर्म है और लगातार पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही कुछ दिन पहले भी बाल्मीकिनगर ग्राम सेवक को पुलिस प्रशासन के द्वारा शराब पीने की पुष्टि करते हुए न्याययिक हिरासत में लेकर जेल भी भेजा गया है।

जिला संवाददाता-राजेश पाण्डेय
पश्चिम चंपारण-बिहार

Share
Now