Bihaar:दिवाली की रात हुई बच्चे की हत्या के बाद बवाल, आगजनी और सड़कों पर लगाया जाम…..

बिहार के आरा में दीपावली की रात पटाखों की शोर के बीच बंदूक से गोलियों की तड़तड़ाहट भी हो रही थी. जिसमें बड़हरा थाना क्षेत्र के एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. इस घटना के बाद मृत बच्चे के परिजन व स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है,

वहीं फोरलेन पर सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे रहे. बड़हरा प्रखंड के अंचलाधिकारी (CO) ने कहा कि कल एक बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसको लेकर सड़क जाम किया गया है. हमने लोगों को समझाया और अश्वासन पर जाम समाप्त कर दिया गया है. फिलहाल मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया गया है. साथ ही उनकी मांग कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Share
Now