श्रद्धा से भी बड़ी और दुखद वारदात: अब चंद्रमोहन ने अनुराधा के स्टोन कटर मशीन से किए टुकड़े टुकड़े! लाश ठिकाने लगाने ……

Anuradha Reddy Murder Case: वो 16 मई 2022 का दिन था, जब दिल्ली में श्रद्धा वॉल्कर की हत्या को अंजाम दिया गया था और इस हत्या के ठीक 365 दिन बाद दिल्ली से 1583 किलोमीटर दूर हैदराबाद में ठीक वैसी ही एक और वारदात हुई. जहां 17 मई 2023 को कूड़े के ढेर से एक महिला का कटा हुआ सिर बरामद हुआ. मौत के इस खौफनाक मगर अजीब सिलसिले पर यकीन करना मुश्किल है. लेकिन तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से श्रद्धा मर्डर केस के ठीक एक साल बाद जो कहानी सामने आई है, उसने लोगों को दहला दिया है.

श्रद्धा मर्डर केस की नकल

मौत की ये कहानी बिल्कुल किसी क्राइम सीन को रिक्रिएट करने की तर्ज पर ऐसे दोहरा दी गई है, मानों क़ातिल ने कत्ल करने से लेकर लाश निपटाने तक की हरेक करतूत सिर्फ और सिर्फ श्रद्धा मर्डर केस को देखकर ही कॉपी की हो. इस कहानी की शुरुआत होती है 17 मई 2023 की सुबह के ठीक 7 बजकर 34 मिनट पर.

पॉलीथिन में पैक था महिला का कटा सिर

शहर के तिगालागुडा रोड पर नगर निगम के कुछ कर्मचारी रोज़ाना की तरह सड़क किनारे मौजूद डंपिग ग्राउंड में साफ-सफाई का काम देख रहे थे. तभी सुधाकर नाम के एक कर्मचारी की नजर एक काली पॉलीथिन पर पड़ी, जिसे काफी टाइट तरीके से पैक किया गया था. सुधाकर ने वो काली पॉलीथिन खोल दी और इसके बाद उसने जो कुछ देखा, उसे शायद वो ताउम्र कभी नहीं भूल पाएगा. पॉलीथिन खोलते ही सुधाकर के मुंह से चीख निकल गई और वो पैकेट को दूर फेंकते हुए पीछे हट गया. इस पॉलीथिन में कुछ और नहीं बल्कि एक इंसानी सिर था. जी हां, एक महिला का कटा हुआ सिर.

पुलिस ने खंगाली 450 CCTV कैमरों की फुटेज

देखते ही देखते ये खबर जंगल में आग की तरह फैली और अगले कुछ मिनटों में शहर की मलकापेट थाने की पुलिस मौका-ए-वारदात पर मौजूद थी. पुलिस ने कटा हुआ सिर बरामद कर उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भिजवा दिया और इसके साथ कत्ल और सिर कटी लाश की इस पहेली को सुलझाने की कोशिश शुरू कर दी. पुलिस ने इस जांच में राज्य के सभी 735 थानों को शामिल किया. 450 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और 250 से ज्यादा गुमशुदा महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाने की कवायद शुरू कर दी और फिर हफ्ते भर का वक्त गुजरते-गुजरते इस कटे सिर से जुड़ी जो कहानी सामने आई, उसने हर किसी को दहला दिया.

Share
Now