किसान मोर्चा की बड़ी चेतावनी- प्रदर्शन स्थल खाली कराया तो PM आवास में मनाएंगे दीपावली….

संयुक्त किसान मोर्चा ने गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स हटाने को लेकर अब सरकार को धमकी दी है. किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अगर सरकार ने विरोध स्थलों से किसानों को निकालने की कोशिश कि तो किसान प्रधानमंत्री आवास के बाहर दिवाली मनाएंगे.

नई दिल्ली. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने धमकी दी है कि अगर ‘सरकार ने विरोध स्थलों से किसान को निकालने की कोशिश कि तो प्रधानमंत्री आवास के बाहर दिवाली मनाएंगे.

दिल्ली पुलिस ने टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से लगातार दो दिन बैरिकेड्स हटाए हैं. इसके बाद से संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) भारतीय किसान मोर्चा (BKU) नेताओं ने सरकार को धमकी दी है. पुलिस को बेरिकेड्स हटाये दो दिन हो गए, लेकिन किसान अभी भी वहां पर धरने पर बैठे हैं. यही वजह आम लोगों के लिए इस पर ट्रैफिक नहीं खुल पाया है. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक पुलिस और उनके टेंट यहां रहेंगे वो यही बैठे रहेंगे. 

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा बैरिकेड्स हटाए जाने पर बयान जारी किया है. SKM ने कहा है कि किसानों ने सड़कों को अवरुद्ध नहीं किया है और सभी मोर्चा स्थलों पर दोनों तरफ से यातायात को जगह दी गई है. एसकेएम का कहना है कि यदि पूरे मार्ग को खोला जा रहा है, तो भारत सरकार भी किसानों के साथ बातचीत का रास्ता खोले और उनकी मांगों को पूरा करे. साथ ही SKM ने कहा है कि घटनाक्रम के आगे के आंकलन के आधार पर सामूहिक निर्णय लिया जाएगा.

Share
Now