केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान ! कहा UP में बिजली विभाग के अफसर फोन तक नहीं उठाते! समस्या समाधान …..

लेसा के अधिकारी 24 घंटे बिजली देने का दावा करते हैं। जबकि हकीकत ये है कि लेसा और मध्यांचल के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के भी फोन नहीं उठाते हैं। शनिवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की विकास भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री आवास कौशल किशोर के सामने जनप्रतिनिधियों ने ये मुद्दा उठाया। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जब फोन ही नहीं उठेगा तो शिकायत का निस्तारण कैसे होगा?

माल सीएचसी की बिजली कटे होने की शिकायत भी हुई। इस पर सांसद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बिजली अधिकारियों के लापरवाह रवैये की शिकायत करने की बात कही। वहीं विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता पर निस्तारण के लिए कहा गया है। बैठक में तय हुआ कि नगर निगम सीमा में शामिल हुए 88 गांवों में भी अब प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे। यहां रैपिड सर्वे करा प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना का लाभ भी लोगों को दिया जाएगा। बताया गया कि सेफ सिटी प्रोजेक्ट से पूरे शहर में 1000 और कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही 4000 प्राइवेट कैमरों को भी सेफ सिटी कंट्रोल रूम में इंटीग्रेट किया जा रहा है। इससे पूरे शहर की मॉनिटरिंग सेफ सिटी कंट्रोल रूम के द्वारा की जा सकेगी।

विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला ने शिकायत की कि सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। किसानों के ट्यूबवेल के विद्युत बिल माफी का फायदा नहीं मिल पा रहा है। डीएम ने लेसा के अधिकारियों को जांच के लिए कहा है। बिना सक्षम स्तर आदेश के बिजली मीटर भी नहीं उखाड़े जाएंगे। बांस बल्ली पर कोई कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। विभूतिखंड में सीवर लाइन में बिजली लाइन लेसा ने डाल दी है। इसे हटवाने के लिए डीएम ने लेसा को कहा है।

बैठक में यह भी मुद्दा उठा कि एलडीए के अधिकारी व इंजीनियर अवैध निर्माण के नाम पर नोटिस जारी करते हैं। असल में इसके पीछे उद्देश्य सिर्फ अवैध वसूली होता है। जहां से वसूली हो जाती है, उन निर्माण के खिलाफ नोटिस से आगे की कार्रवाई ही नहीं होती। सांसद ने डीएम सूर्यपाल गंगवार को इसकी जांच कराने और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए कहा है। बैठक में विधायक योगेश शुक्ला, जय देवी, अमरेश कुमार, एमएलसी मुकेश शर्मा, अवनीश कुमार, लालजी निर्मल, सीडीओ रिया केजरीवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, सीएमओ मनोज अग्रवाल मौजूद रहे

Share
Now