Ex MLC हाजी इकबाल और उनके परिवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत ! शीर्ष अदालत ने 07 FIR की निरस्त….

सहारनपुर पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के साथ ही उनके भाई और बेटों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है। उनके ऊपर कायम गैंगरेप, लूट, गैंगस्टर, धोखाधड़ी और रेप का मुकदमा वापस लेने का दवाब बनाने वाले समेत सात मुकदमों की एफआईआर को अदालत ने निरस्त कर दी है। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट को जस्टिस बीआर गवई और जेबी पारदीवाला की पीठ ने दिए हैं।

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, उनके भाई और बेटों के खिलाफ पिछले कुछ सालों में ताबड़तोड़ मुकदमे कायम किए गए हैं। एक और करीब परिवार की 500 करोड़ की संपत्ति प्रशासन जब्त कर चुका है। वहीं पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल फरार चल रहे हैं, वहीं उनके भाई और बेटे जेल में हैं। इसी बीच परिवार के लिए राहत भरी खबर आई है। सुप्रीम कोर्ट में पूर्व एमएलसी के अधिवक्ता इंद्रभान सिंह यादव ने बताया कि हाजी इकबाल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में क्रिमिनल अपील दायर की गई थी। इसमें यूपी स्टेट एंड अन्य को पार्टी बनाया गया था। अदालत ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे, जाहिद हुसैन और आईबी सिंह यादव ने पूर्व एमएलसी पर कायम मुकदमों में पक्ष रखा। साफ तौर पर कहा कि सभी मुकदमे झूठे और महज राजनीतिक रंजिश के कारण दर्ज किए गए हैं। उधर अभियोजन पक्ष ने अपनी बात रखी।

Share
Now