बडी खबर: देहरादून चाय बगान में मिली दो लाशें…..जांच में जुटी पुलिस! परिजन बोले..

देहरादून चाय बगान प्रेमनगर में एक महिला और पुरुष का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

वही स्थानीय पुसिल के मुताबिक अभी इसे आत्महत्या माना जा रहा है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि पुरुष अपने घर से सुबह के वक्त टहलने निकल था। लेकिन, जब काफी समय बाद नहीं लौटा तो परिजन वहां पहुंच गए। उसके बगल में एक महिला का भी शव था।

जानकारी के मुताबिक मृतक पुरुष का नाम संदीप मोहन धस्माना निवासी अंबीवाला है। जबकि, महिला का नाम हेमलता निवासी पीतांबरपुर है। हेमलता कोठियों में खाना बनाती थी। जबकि सुनील सेना से सेवानिवृत्त है।

मोबाइल लोकेशन दारू चौक की आई तो सब वहां पहुंचे। दोनों के शव एक दूसरे से लिपटे हुए नाली में पड़े थे। ऊपर से ही संदीप और हेमलता के डूबे हुए चेहरे नजर आ रहे थे।

Share
Now