बड़ी खबर सिसोदिया बोले- मना नहीं कर सकते स्कूल दिल्ली में अब बिना टीसी के भी होगा बच्चों का प्रवेश ..

दिल्ली के बच्चों को दिल्ली सरकार ने एक और तोहफा दिया है। 

उन्होंने कहा, यह फैसला किया गया है कि टीसी उपलब्ध नहीं होने के चलते ऐसे किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश देने से इनकार नहीं किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को एलान किया कि निजी स्कूलों से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टीसी)उपलब्ध नहीं होने पर प्रवेश देने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

वहीं, दिल्ली में स्कूलों के दोबारा खुलने को लेकर केजरीवाल ने कहा कि अभी नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही जानकारियों से पता चलता है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आने ही वाली है।

इसलिए जब तक टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।

Share
Now