बड़ी खबर: पुलिस जीप को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दरोगा की मौत, तीन सिपाही गंभीर घायल….

पेट्रोलिंग कर रही एक जीप को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन सिपाही घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है।

सीतापुर जिले के थाना अटरिया इलाके में पेट्रोलिंग कर रही एक पुलिस जीप को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज लगातार जारी है।

सोमवार सुबह करीब पांच बजे थाना अटरिया इलाके में थाने की एक पुलिस जीप हाईवे पर गश्त कर रही थी। नेशनल हाईवे पर गांव सहजनपुर के पास अज्ञात वाहन ने जीप को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए वह एक पेड़ से जा टकराई।

जीप पर थाने में तैनात दरोगा जिला उन्नाव के थाना मरावा निवासी शफीक अहमद (56) के साथ सिपाही सत्येंद्र यादव, अनुज त्रिपाठी और पवन कुमार बैठे हुए थे। हादसे में दरोगा शफीक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों का इलाज लगातार जारी है। सीओ सिधौली यादवेंद्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वाहन की तलाश की जा रही है।

Share
Now