बड़ी खबर: अभी-अभी काबुल से यूक्रेन का प्लेन हुआ हाईजैक,जानिए कहा पहुंचा…

फंसे लोगों को निकालने काबुल पहुंचा यूक्रेन का विमान हुआ हाईजैक, ले जाया गया ईरान

काबुल: काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद हालात खराब होते जा रहे हैं. इस बीच खबर है काबुल में यूक्रेन के विमान को हाईजैक (Ukrainian Plane Hijacked) किया गया है और उसे ईरान ले जाया गया है. इसकी जानकारी यूक्रेन के उप विदेश मंत्री येवगेनी येनिन (Yevgeny Yenin) ने दी और बताया कि यूक्रेन का विमान अपने नागरिकों को निकालने के लिए काबुल (Kabul) पहुंचा था, जिसे अज्ञात लोगों द्वारा हाइजैक कर ईरान ले जाया गया है.

Share
Now