देहरादून से बड़ी खबर , फलाईओवर के निचे मिला महिला का ..

गुरूवार सुबह मोतीचूर फ्लाईओवर से एक युवती का शव बरामद हुआ है !

जिस से इलाके में सनसनी मच गई है !

सुचना मिलते ही रायवाला पुलिस पहुची शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा !

पुलिस ने अनुमान लगाया की युवती शादीशुदा है !

जिसका शव मोतीचूर फलाईओवर के निचे हरिपुरकलां जाने वाले रास्ते को मिला है !

हरिपुरकलां को जाने वाला यह मार्ग जंगल को होकर जाता है ,जंगली जानवर के खत्र्री की वजह से इस मार्ग पर रात को आवाजाही नहीं होती !

आशंका जताई जा रही है की आरोपी महिला को यह लाया और महिला की हत्या कर दी !

इस मामले में रायवाला के थानाध्यक्ष अमरजीत सींग रावत जानकारी दी कि मामले की जांच की जा रही है !

युवती की पहचान नहीं हो पाई है कक्तव फुटेज खंगाला जा रहा है!

Share
Now