बड़ा फर्जीवाड़ा! दिल्ली में अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक आड़ में चल रहा था यह बड़ा गैंग! पुलिस ने किया गिरफ्तार

Delhi News: आरोपियों ने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक की फर्जी वेबसाइट बनाई हुई थी और फर्जी कॉल सेंटर से पीड़ितों को कॉल की जाती थी। आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी हिसार, हरियाणा निवासी अतुल शर्मा, प्रदीप कुमार, कोमल, जैनब और चांदनी के रूप में हुई है।

विदेशी बैंक का नया क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर देशभर के सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन लड़कियों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक की फर्जी वेबसाइट बनाई हुई थी और फर्जी कॉल सेंटर से पीड़ितों को कॉल की जाती थी।

आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी हिसार, हरियाणा निवासी अतुल शर्मा, प्रदीप कुमार, कोमल, जैनब और चांदनी के रूप में हुई है। इनसे 21 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, दो सिम बॉक्स, 78 सिमकार्ड 7 फर्जी आधार और 4 डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं। दूसरा मुख्य आरोपी शिवकुमार फिलहाल फरार है। शिव व अतुल ने मिलकर बैंक की फर्जी वेबसाइट बनाई थी

उत्तरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल से पुलिस को ठगी की शिकायत मिली थी। बुराड़ी निवासी पीड़ित सुभाष चंद्र झा ने बताया कि उनसे नया क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर 1.94 लाख रुपये ठग लिए गए थे। जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने 21 जुलाई को एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी पवन तोमर, एसआई रोहित व अन्य की टीम जांच शुरू की।

सुभाष के खाते से ट्रांसफर हुई रकम की जांच करने पर पता चला कि उससे नोब्रोकर और रिलाइंस डिजीटल से खरीदारी की थी। ठगी की रकम से खरीदे गए मोबाइलों की डिलीवरी के लिए आरोपी पोर्टर एप का इस्तेमाल कर रहे थे। आखिर 9 अगस्त को अतुल शर्मा को करोल बाग एरिया से गिरफ्तार कर लिया। इससे पूछताछ के बाद मोती नगर में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा गया।

मौके से कोमल, चांदनी और जैनब के अलावा प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। अतुल ने बताया कि इन लोगों ने मोती नगर में फर्जी कॉल सेंटर बनाया हुआ था। तीनों लड़कियां कॉल कर लोगों को अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक का नया क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देती थीं

Share
Now