योगी सरकार का बड़ा फैसला 25 जनवरी को सभी स्कूल रहेंगे बंद हजरत अली की …..

क्या कहा गया नोटिस में?
नोटिस में कहा गया कि गुरुवार, 25 जनवरी 2024 को मुहम्मद हजरत अली की जयंती के उपलक्ष्य में प्री नर्सरी से लेकर 12वीं तक राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे। नोटिस में आगे बताया गया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। ये नोटिस राज्य के सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग के जरिए भेजा गया है

इन शहरों में 8वीं तक के स्कूल हैं बंद
हाल ही में यूपी के राजधानी लखनऊ व आगरा में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इस संबंध ने जिलाधिकारी ने नोटिस जारी किया था। नोटिस के मुताबिक, लखनऊ में कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल 27 जनवरी तक बंद हैं, वहीं, आगरा में 24 जनवरी तक स्कूल बंद हैं।

Share
Now