DGP प्रशांत कुमार का बड़ा फैसला दशहरा दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियों पर फिलहाल एक महीने की रोक लगा दी है। आठ अक्टूबर से आठ नवंबर तक कोई भी पुलिसकर्मी छुट्टी नहीं ले सकेगा।
डीजीपी ने आठ अक्टूबर से आठ नवंबर तक पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगाए जाने का आदेश जारी कर दिया है…
ऐसी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए इस दौरान बाजारों और अन्य स्थानों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे, दशहरा, दीपावली व छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां एक माह के लिए रद कर दी गई हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने आठ अक्टूबर से आठ नवंबर तक पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगाए जाने का आदेश जारी कर दिया है। आने वाले त्योहारों के दौरान बाजारों से लेकर अन्य स्थानों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष निर्देश अब पुलिसकर्मियों भी ई-पेंशन प्रणाली का लाभ ले सकेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम माह अंत तक घोषित करने की तैयारी किए जाने का निर्देश दिए हैं…
मानव संपदा पोर्टल से जुड़ने के बाद सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को पेंशन के संदर्भ में विभागीय कार्यालयों के चक्कर अब काटने नहीं पड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम माह अंत तक घोषित करने की तैयारी किए जाने का निर्देश भी जारी कर दिया है, मुख्यमंत्री ने एडीजी स्तर के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक में अलग-अलग इकाइयों की समीक्षा की है।
मृतक आश्रित कोटे में भर्ती के नियमों में व्यावहारिकता का ध्यान रखते हुए सुधार किए जाने का निर्देश दिया। कहा, आश्रित की आयु को ध्यान में रखते हुए नियमों में बदलाव पर विचार किया जाए। साथ ही बता दें, प्रदेश में जहां पहली बार होने जा रही कंडम हथियारों के निस्तारण की प्रक्रिया को पूरी सावधानी से पूरा कराए जाने के अलावा सभी संवर्ग पुलिसकर्मियों को समय से प्रोन्नति व योग्यता के अनुरूप तैनाती का निर्देश दिया गया है।
भारत सरकार द्वारा साइबर फारेंसिक लैब की स्थापना का प्रस्ताव भी रखा गया है…
योगी ने कहा कि साइबर अपराध की रोकथाम के लिए नई तकनीक अपनाने के साथ ही लोगों में इसके प्रति जागरुकता भी बढ़ाई जाए, इसके अलावा भारत सरकार द्वारा साइबर फारेंसिक लैब की स्थापना का प्रस्ताव भी रखा गया है, जिसे जल्द पूरा कराई जाने का निर्देश भी जारी किया है। सभी पुलिसकर्मियों की चरित्र पंजिका पर सही विवरण अंकित किए जाने के साथ ही उनके सेवानिवृत्त होने पर सभी देय का भुगतान समय से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। पुलिसकर्मियों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने के साथ ही उनके बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने लाजिस्टिक, अभिसूचना, एसएसआइटी,अपराध, यूपी पुलिस 112 समेत अन्य सभी इकाइयों के बीच संवाद व समन्वय बढ़ाने का निर्देश भी जारी कर दिया है। रिपोर्ट:- अमित कुमार सिन्हा