देहरादून
प्रदेश के नए मुखिया तीरथ सिंह रावत ने सूचना महानिदेशक के पद पर ईमानदार छवि के आईएएस अधिकारी रणवीर सिंह चौहान को जिम्मेदारी सौंपकर एक संदेश देने की कोशिश की है। चौहान के पास एमडीडीए समेत कई बड़े महकमे पहले से ही हैं।

उत्तराखण्ड में सीएम की बनने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ ने ईमानदार छवि के अधिकारियों को खास पदों पर बैठाना शुरू कर दिया है। बनते ही उन्होंने आईएएस शैलेश बगोली को जिम्मेदारी दी अब आईएएस रणवीर सिंह चौहान को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी है। अब महानिदेशक सूचना और अपर सचिव सूचना की जिम्मेदारी सौंपने से उनका कद और बढ़ा दिया है।
साफ छवि के लिए जाने जाते हैं रणवीर सिंह चौहान
वहीं अब एक बाऱ फिर से सीएम तीरथ सिंह रावत ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकार और शासन में हड़कंप मचा दिया है। जी हां बता दें कि सीएम ने डीजी सूचना मेहरबान बिष्ट को पद से हटा दिया है और ये जिम्मेदारी आईएएस रणवीर सिंह चौहान को सौंपी है। बता दें कि मेहरबान बिष्ट पर विज्ञापन देने को लेकर आरोप लगाए गए हैं जिसके बाद सीएम ने ये फैसला लिया है