BCCI बैठक में बड़ा फैसला-IPL में खेलेंगी अब 10 टीमें…

  • 2022 में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमयर लीग में 8 की जगह 10 टीमों के हिस्सा लेने पर सहमति बनी है।
  • इस बैठक के शुरू होने से पहले ही इस फैसले पर सभी की नजरें जमीं थी।
  • 2022 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए 10 टीमों को मंजूरी मिली है।

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की अहमदाबाद में अति महत्वपूर्ण वार्षिक आम बैठक शुरू हो गयी है. और इस मीटिंग में अहम बिंदुओं पर बोर्ड पदाधिकारियों ने मुहर लगाना भी शुरू कर दिया है. बता दें कि बैठक में 23 अहम एजेंजे हैं, जिन पर विचार-विमर्श होगा या जिस पर बीसीसीआई मुहर लगाएगा. बैठक के फैसले आने शुरू गए हैं और इसके तहत अब आईपीएल साल 2022 में आठ के बजाय दस टीमें होंगी.

बीसीसीआई के नये उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के चयन की भी औपचारिक घोषणा होगा जो सर्वसम्मति से चुने गए हैं. बृजेश पटेल आईपीएल संचालन परिषद के प्रमुख बने रहेंगे. ऐसी भी अटकलें हैं कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने उनके विज्ञापनों और उससे जुड़े हितों के टकराव के मामले पर भी सवाल किये जायेंगे लेकिन अभी इस पर कोई स्पष्टता नहीं है.

Share
Now