खालिस्तानी आतंकियों को लेकर बड़ा विवाद, कनाडा पीएम ने भारत पर लगाया आरोप…..

इंटेलिजेंस एवं सिक्योरिटी एक्सपर्ट कैप्टन अनिल गौर ने बताया कि कनाडा के पीएम बौखलाए हुए है। कनाडा में तीन साल पहले पाकिस्तानी करीमा बलूच मारी गई थी , तो उस समय पीएम ट्रूडो मौन रहे थे।

खालिस्तानी आतंकियों को लेकर विवाद बढ़ गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत पर आरोप लगाया है कि सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ हो सकता है। हालांकि निज्जर, एनआईए के टॉप मोस्ट आतंकियों की सूची में शामिल था।

निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका की जांच के मद्देनजर कनाडा ने भारत के शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। इंटेलिजेंस एवं सिक्योरिटी एक्सपर्ट कैप्टन अनिल गौर ने बताया है कि कनाडा में तीन साल पहले पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता और वहां की सेना के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली करीमा बलूच मारी थी तो पीएम ट्रूडो मौन रहे थे।

तब कहा गया था कि करीमा की हत्या के पीछे पाकिस्तानी आईएसआई का हाथ है। फिलहाल पीएम ट्रुडो खालिस्तान मूवमेंट को समर्थन देकर खुद की सत्ता को बचाने में लगे है।

Share
Now