BIG BREAKING भीड़ हुई उग्र, 1 महिला पुलिसकर्मी की मौत, इलाके में भारी पुलिस !

जहानाबाद:- बिहार के जहानाबाद जिले में जहानाबाद-अरवल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 110 पर परसबिगहा थाना क्षेत्र के नेहालपुर के समीप सड़क जाम कर रहे लोगों ने शनिवार को एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।

इस क्रम में भीड़ में फंसी एक महिला हवलदार पर रोड़े-पत्‍थर चलाने लगे। भागने के दौरान किसी वाहन से दुर्घटना में हवलदार की मौत हो गई।

उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। रोड़ेबाजी के साथ फायरिंग भी की गई। पुलिस को वहां से भागना पड़ा।

भीड़ में फंसी एक महिला हवलदार पर रोड़े-पत्‍थर चलाने लगे। भागने के दौरान किसी वाहन से दुर्घटना में हवलदार की मौत हो गई।

इलाके को छावनी में तब्‍दील कर दिया गया है। महिला हवलदार खगड़‍िया जिले की रहने वाली थीं।

बताया जाता है कि परस बीघा थाना के सरसा निवासी गोविंद मांझी को शराब मामले में पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था।

शुक्रवार को सब कुछ ठीक रहा लेकिन रात 12:30 बजे उसकी तबीयत अचानक खराब हुई। लगभग 1:30 रात में उसकी मौत हो गई।

अनुमंडलीय अस्पताल में उसकी मौत के बाद वहां से शव लेकर लौटे लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

Share
Now