विराट कोहली को बड़ा झटका टीम से किए गए बाहर आगामी 20 सीरीज में नहीं चुना गया!….

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि केएल राहुल और कुलदीप यादव फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम का एलान कर दिया है। विराट कोहली को टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। राहुल चोट की वजह से टीम से बाहर थे।

इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन की भी टी-20 टीम में वापसी हुई है। अश्विन पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के बाद से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। भारतीय टीम 22 जुलाई से लेकर सात अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी। इस दौरान टीम तीन वनडे और पांच टी-20 खेलेगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

विराट ने खुद ही मांगा था आराम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने खुद ही पूरे वेस्टइंडीज दौरे से आराम मांगा है और यही वजह है कि वह न तो वनडे और न ही टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वेस्टइंडीज सीरीज में ब्रेक के बाद विराट एशिया कप में भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
बुमराह-चहल को आराम
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि केएल राहुल और कुलदीप यादव फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे

Share
Now