WWE फैन्स के लिए बड़ा झटका, अब रिंग में नहीं दिखेंगे ट्रिपल एच….

WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच (Triple H) ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. ट्रिपल एच ने अपने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर की शुरुआत 1992 में इंटरनेशनल रेसलिंग फेडरेशन (IWF) से की थी.

जाने-माने WWE स्टार ट्रिपल एच (Triple H) ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इसका मतलब हुआ कि ट्रिपल एच अब रिंग में विरोधियों से पंगा लेते नहीं दिखाई देंगे. ट्रिपल एच ने ईएसपीएन के फर्स्ट टेक शो में स्टीफेन स्मिथ को दिए इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है. हाल ही ट्रिपल एच के दिल का ऑपरेशन हुआ था.

ट्रिपल एच ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं काफी कुछ कर चुका हूं. मैं फिर कभी कुश्ती नहीं करूंगा. इस फैसले को स्वीकार कर लेना मुश्किल है. यह आपको जीवन के बारे में अलग तरह से सोचने पर मजबूर करता है. यह आपको उन चीजों के लिए कम प्रेरित नहीं करता है जो आप करते हैं, लेकिन यह निश्चित रूप से उन चीजों की सराहना करता है, जो आपके पास अधिक है. मैं उस 1-यार्ड लाइन पर था, जहां आप नहीं होना चाहते.’

Share
Now