UP पुलिस पेपर लीक मामले में योगी सरकार का बडा एक्शन! भर्ती बोर्ड की प्रमुख को हटाया……

UP पुलिस भर्ती पेपर लीक (UP Police Paper Leak) मामले में भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को उनके पद से हटा दिया गया है. मामले में कोताही बरतने के चलते उन्हें इस पद से हटाया गया है. उनकी जगह अब नए अधिकारी को भर्ती बोर्ड की कमान सौंपी गई है.

किसको मिली कमान?
आजतक से जुड़े समर्थ श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक रेणुका मिश्रा की जगह अब डीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण को भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि परीक्षा रद्द होने के बाद रेणुका मिश्रा की अगुवाई वाले भर्ती बोर्ड की इंटरनल असेसमेंट कमेटी, मामले की रिपोर्ट नहीं दे पाई थी. साथ ही मामले को लेकर FIR भी दर्ज नहीं की गई थी. फिलहाल रेणुका मिश्रा को वेटिंग में रखा गया है.

Share
Now