इमामगंज। थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव से नवमी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के अपहरण होने पर परिजनों के द्वारा पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया गया था। इधर इस दौरान अगवा छात्र के परिजनों से अपहरण कर्ता पांच लाख रुपए का फिरौती की मांग कर रहे थे। वहीं इस संबंध में इमामगंज थाना द्वारा कांड संख्या 02/24 दिनांक 04/01/2024 धारा 364(ए) भा ०द० वी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा इस घटना को काफी गंभीरता से लिया गया तथा अपह्त छात्र के बरामदगी एवम इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु स्वयं के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज, थानाध्यक्ष इमामगंज थाना, इमामगंज थाना के विभिन्न पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा के तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर चतरा पुलिस के सहयोग से अपह्त छात्र को प्राथमिकी दर्ज होने के आठ घंटे के अंदर झारखंड राज्य के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र से बरामद कर किया गया है। इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि अपहरण छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गया बिहार
संवाददाता अशोक शर्मा।
