बेगूसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टॉप-10 अपराधी समेत चार बदमाश दबोचे, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बेगूसराय जिले में अपराध पर शिकंजा कसते हुए बेगूसराय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने जिले के टॉप-10 सूची में शामिल कुख्यात अपराधी कुमार यादव समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि लंबे समय से हत्या और लूट जैसी संगीन घटनाओं में फरार चल रहा टॉप-10 अपराधी कुमार यादव को बलिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने टेक्निकल रिसर्च और खुफिया सूचना के आधार पर इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।
इसके अलावा डंडारी थाना क्षेत्र के मेहा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक अन्य अपराधी को हथियार के साथ धर दबोचा। वहीं नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव में हथियार लहराकर दहशत फैलाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुख्यात बदमाश धनानंद को भी गिरफ्तार किया है।एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं और इनकी धरपकड़ से जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण में मदद मिलेगी।
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है।

Share
Now