पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, 3 दरोगा समेत जाने कितने वर्दीधारी सस्पेंड….

Uttar Pradesh : प्रयागराज में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बता दें कि 17 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. इसमें 3 दरोगा भी शामिल हैं.

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का मामला सामने आया है. बता दें कि लापरवाही करने के आरोप में 17 पुलिसकर्मियों को एक साथ निलंबित किया गया है.

जानकारी के मुताबिक ये पुलिसकर्मी 30 दिन से अधिक समय तक गैर हाजिर थे. इस संबंध में उन्होंने कोई सूचना नहीं दी थी. लिहाजा विभाग की ओर से ये इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब सख्त कदम उठाया गया है.

जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता और मनमाने रवैए को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है. इन सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके ख़िलाफ़ कठोरतम विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, उसमें 03 दरोगा, 04 मुख्य आरक्षी और 10 आरक्षी शामिल हैं. इसके साथ ही विभाग की ओर से ये संदशे दिया गया है कि अनुशासनहीनता, अपराधियों से साठ-गांठ, जनता से अभद्रता, भ्रष्टाचार और मनमाना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक इन पुलिसकर्मियों ने अपने गैर हाजिर रहने की सूचना विभाग को उपलब्ध नहीं कराई थी, जबकि ये बीते 30 दिन से अधिक समय तक अनुपस्थित रहे थे.  

Share
Now