बड़ा हादसा: पानी के तेज बहाव में बह गई टाटामैजिक एक ही परिवार के चार डूबे!हादसे में नाना और भाभी समेत…..

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुरुवार को नगीना थानाक्षेत्र में पांवधोई नदी में डूबने से ननद और भाभी की मौत हो गई, जबकि दो बच्चियां लापता हैं। वहीं उनके पिता ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है।

बरसाती नदी पांवधोई तेज बहाव में एक टाटा मैजिक अचानक ढह गया। जिसमें ननंद और भाभी की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि दो बच्चियों का भी कहीं पता नहीं चल पाया है। जिन्हें पानी में तलाश किया जा रहा है। हालांकि इन बच्चों का पिता और टाटा मैजिक चालक पानी से तैरकर बाहर निकल आया।

बृहस्पतिवार को नगीना के मोहल्ला कलालान का रहने वाला अनवर पुत्र अब्दुल जब्बार अपनी पत्नी रूबी उम्र 27 वर्ष और बहन शानवी पुत्री अब्दुल जब्बार उम्र 15 वर्ष को लेकर पुरैनी में दवाई लेने के लिए गया था। अनवर की साढ़े 3 साल की बेटी उमेदा और आयशा (डेढ़ वर्ष) साथ थी।

वह पुरैनी से दवाई लेने के बाद नेशनल हाईवे पर जाने के बजाय कस्बा कोटरा से हो तो यह नगीना के लिए रवाना हुआ। पुरैनी से निकलते ही समय लगभग 21:30 बजे पावधोई नदी के पास काफी अधिक जलभराव के कारण सड़क दिखाई ना देने पर गाड़ी मैजिक सहित नदी में गिर गया। जिसके कारण नदी में गिरने की वजह से अनवर की पत्नी रूबी व बहन शानवी की मृत्यु हो गई। उमेदा और आयशा की तलांश की जा रही है। अनवर खुद ही तैर कर बाहर आ गया। रूबी व शानवी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

Share
Now