फिल्म सिटी में फिर बड़ा हादसा, लाइटमैन की शूटिंग के दौरान मौत…

बता दें गोरखपुर के रहने वाले लाइटमैन महेंद्र यादव की मुंबई के फिल्म सिटी में स्टार प्लस के शो ‘इमली’ की शूटिंग के दौरान करंट लगने से मौत हो है। उनकी उम्र 23 साल बताई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को गोरखपुर भेजने की तैयारी चल रही है।

इससे पहले भी फिल्म सिटी में कई हादसे होते रहे है। कभी आग लग जाती है, तो कभी तेंदुए के हमले और करंट लगने से मजदूरों की जान जा रही है। पिछले दिनों सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार के सेट पर भीषण आग लग गई थी।

मृतक महेंद्र यादव ‘धड़क कामगार यूनियन’ का सदस्य बताया जा रहा है। धड़क कामगार यूनियन के अध्यक्ष अभिजीत राणे ने कहा, ‘हमें जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला फिल्म सिटी पहुंचे।

मृतक महेंद्र यादव के पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को उनके गांव भेजने की तैयारी चल रही है।’

हैरत की बात यह है कि फिल्म सिटी में इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद फिल्म सिटी के प्रवक्ता को इस बारे में जानकारी नहीं।

जब फिल्म सिटी के प्रवक्ता पंकज चौहान से इस घटना के बारे में जानकारी के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि कल वह अवकाश पर थे और इस घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं।

Share
Now