भारत बंद : किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेव किया जाम, गाजीपुर बॉर्डर भी….

Bharat Bandh Updates :  संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों के खिलाफ 27 सितंबर को लेकर जो भारत बंद आहूतकिया था, उसका सुबह से असर दिखने लगा.  आंदोलित किसानों ने सुबह ही  (Delhi-Meerut Expressway Blocked)  जाम कर दिया.  किसानों (Farmers Protest) ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को गाजीपुर बॉर्डर पर जाम किया है. एनएच 24 और एनएच9 (NH24 and NH9 Traffic Jam) दोनों जाम कर दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर ट्रैफिक को लेकर अलर्ट किया है.  उसने कहा है कि यूपी से गाजीपुर की ओर ट्रैफिक मूवमेंट फिलहाल रोक दिया गया है. उधर गाजियाबाद पुलिस ने भी ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर यात्रियों को अलर्ट जारी किया है. 

https://twitter.com/Saurabh_Unmute/status/1442301403720863744?s=19

उधर, दिल्ली,गाजियाबा औरनोएडा पुलिस ने पहले ही किसानों के भारत बंद को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन रूटजारी किया है. किसान कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आज बंद को देखते हुए कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.  दिल्ली और एनसीआर में आज कामकाज के दिन अगर आप किसी जगह जाने की सोच रहे हैं तो ट्रैफिक डायवर्जन के बारे में जरूर जान लें. 

गाजियाबाद में 27 सितंबर को किसान यूनियन के बंद के ऐलान को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने पेरिफेरल ,हापुड़ चुंगी, यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर सहित कई मुख्य मार्गो और चौराहों पर रूट डायवर्ट करने का आदेश दिया है. पुलिस ने इसके लिए एडवाजरी जारी है.हापुड़ और गाजियाबाद से पेरिफेरल पर ट्रैफिक नहीं चढ़ सकेगा. हापुड़, गोविन्दपुरम् की तरफ से आने वाले ट्रैफिक (छोटे वाहन) इन्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प और आयकर भवन से बायें मुड़कर वाया शास्त्रीनगर रामलीला मैदान, पुराना बस अड्डा की ओर जा सकेगा। ( 3 ) बम्हेटा की तरफ से आने वाला ट्रैफिक, डायमण्ड तिराहा की ओर से लालकुआ की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो वाया नेहरूनगर होते हुए शहर की तफर जा सकेंगे।

Share
Now