रिपोर्ट- चंद्रकीशोर पासवान
बखरी/ बेगूसराय/संवाददा बखरी नगर परिषद के मक्खाचक वैष्णवी दुर्गा मंदिर के समीप स्थित महर्षि मेंही सत्संग परिसर में बुधवार की देर शाम संतसेवी जी महाराज के जन्मदिवस पर धुमधाम से आश्रम में पुष्पांजलि, सत्संग व भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्तुति विनती से हुआ,भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने महर्षि संतसेवी महाराज की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया।
इधर सत्संग में महेश्वर बाबा ने कहा कि सद्गुरु महर्षि मेंहीं संतसेवी को अपना मस्तिष्क मानते थे। महर्षि संतसेवी हमेशा सर्वधर्म समन्वय के प्रतिमूर्ति थे। संतमत के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने में काफी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि संतशेवी महाराज ने महर्षि मेंहीं से दीक्षा लेकर संतों की सेवा में पूरा जीवन अर्पित कर संतमत का व्यापक प्रचार-प्रसार किया पूरी दुनिया में संतमत को अवगत कराया। इस मौके पर कौशल्या देवी, दिलीप केशरी,प्रियभाष,रामू चौधरी, बलराम चौधरी, गोपाल मुखिया,रामप्रवेश पंडित,अनिल पोद्दार, विकास वर्मा, विनोद पंडित, चंद्रभूषण महतो, हीरा साहु,तपेंन्द्र यादव, शकुन्तला देवी,सुरजी देवी ,कुसुम देवी सहित अन्य उपस्थित थे।