भामाशाह सुनील कांवडीया ने अब तक 119 सीनियर सिटीजन का निशुल्क ऑपरेशन करवा कर निभाया सामाजिक सरोकार…

बालकृष्ण शर्मा
7737091198
भिनाय अजमेर

भिनाय उपखंड की ग्राम पंचायत पडांगा के भामाशाह सुनील कुमार कावड़िया ने आज ग्राम पंचायत पडांगा के समीप गांव मोतीपुरा में रसाली वाइफ ऑफ दयाल जाट का निशुल्क आंखों का ऑपरेशन कराके एक नैतिकता की मिसाल कायम की है।

यहां भामाशाह सुनील कावड़िया द्वारा उपखंड क्षेत्र में अब तक 119 वां आंखों का ऑपरेशन करवा कर क्षेत्र के सीनियर सिटीजन का शुभा शुभ आशीर्वाद प्राप्त कर लिया है।

भामाशाह सुनील कावड़िया का कहना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा बताई जा रही है, जो उन्होंने अब तक 119 नेत्र ऑपरेशन निशुल्क कराया है। इस दौरान छोटू व दयाल भी मोतीपुरा भी मौजूद रहे।

Share
Now