कैराना में बढ़ता सट्टे का कारोबार! सट्टा किंग का वीडियो हुआ वायरल……

शामली। जनपद में सट्टा बाजार पूरी तरह से चरम सीमा पर है। यहां खुलेआम पुलिस की नाक के नीचे बड़े पैमाने पर प्रतिदिन लाखों रुपए का सट्टा खेला जाता है। लोगों का आरोप है कि इस खेल में पुलिस से लेकर के तमाम नेता तक शामिल हैं। यही कारण है कि सट्टा खेलने वालों को पुलिस का कोई डर नहीं है। इस बीच अब कैराना में गली-गली चल रहा है

दरअसल, मामला जनपद शामली के कैराना का है। कैराना वैसे तो पलायन को लेकर देशभर में चर्चाओं में रहा था, लेकिन यहां का सट्टा बाजार भी वेस्ट यूपी में चर्चा का विषय बना हुआ है। कैराना में एक रुपए के बदले सौ रुपए देने के लालच में यहां छोटे बच्चों से लेकर मजदूर और गरीब परिवार के लोग चंद रुपयों के लालच में सट्टा लगाते हैं और यह सट्टे की दुकानें कैराना में गली-गली खुली हुई है।

Share
Now