तमिलनाडु में चुनाव से पहले तेज़ हुई औवेसी के इस पार्टी से गठजोड़ करने की चर्चा..

तमिलनाडु में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव का वक्त नजदीक आने के साथ ही राज्य का राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है. इस बार के विधानसभा चुनाव में सक्रिय रोल अदा करने जा रहे अभिनेता से नेता बने कमल हासन राज्य के दूसरे सियासी दलों पर लगातार हमला कर रहे हैं.

इन सबके बीच कमल हासन की पार्टी के असदुद्दीन औवेसी से गठजोड़ करने की चर्चा भी हो रही है. सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि बिहार में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम से हाथ मिला सकती है. AIMIM और MNM मिलकर राज्य की 25 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं.

Share
Now