मंदिर में लेजाते है फ़ोन तो हो जाए सावधान ,दानपेटी में गिरा भक्त का iPhone मंदिर वालो ने …..

तमिलनाडु के एक मंदिर की दान पेटी में गलती से एक श्रद्धालु का iPhone गिर गया. . मंदिर वालों ने iPhone लौटाने से इनकार कर दिया हैइस पुरी घटना में जो भक्त को तर्क दिया गया वो बहुत ही दिलचस्प सन्देश से जुड़ा हुआ है। भक्त का iPhone दानपेटी में गिरने के बाद मंदिर के प्रशासन ने उसे यह कहकर वापस करने से इंकार कर दिया की यह फोन अब भगवान का हिस्सा बन चुका है। उनका तर्क था की जब कोई चीज दानपेटी में गिरती है ,तो वो भगवान को समर्पित हो जाती है। और उसे वापस नहीं किया जा सकता। यह घटना श्री कंदस्वामी मंदिर की है. वहीं श्रद्धालु का नाम दिनेश है. वह तिरुवल्लूर जिले के विनायगपुरम के रहने वाले हैं. बीती 18 अक्टूबर को दिनेश अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने गए थे. दर्शन के दौरान दान करते समय उनका iPhone हाथ से फिसलकर दान पेटी में गिर गया. इसके बाद उन्होंने मंदिर प्रशासन से फोन लौटाने की गुहार लगाई. घटना के दो महीने बाद शुक्रवार, 20 दिसंबर को दान पेटी खोली गई. और फोन बरामद हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर प्रशासन ने दिनेश को सूचित किया कि उनका फोन मिल गया है. लेकिन उसे लौटाया नहीं जाएगा, क्योंकि अब ये मंदिर की संपत्ति हो गया है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालु दिनेश अपने फोन का डेटा ले सकते हैं. इस बात से दिनेश ने इनकार कर दिया है. वो मंदिर प्रशासन से फोन वापस लौटाने की मांग पर ही अड़े हैं.

Share
Now