
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बाल्मीकिनगर थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
बगहा दो अंचल पदाधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव एवं बाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार भी अपने थाना कार्यालय में उपस्थित होने के साथ जनता दरबार मे विभिन्न परिवादों का सुनवाई नगर थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार के मौजदूगी हुई।
बाल्मीकिनगर पुलिस कार्यालय परिसर से स्टे विभिन्न पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुए रमपुरवा, संतपुर सोहरिया, लक्ष्मीपुर के साथ ही दूर दूर से अपनी समस्याओं को लेकर एक पक्ष-दूसरे पक्ष ने अपनी-अपनी समस्याओं को सीओ के समक्ष रखा। सीओ राजीव रंजन श्रीवास्तव ने दोनों परिवादों के मामलों को विस्तृत रूप से समझते हुए साक्ष्य के आधार पर अभिलेखों का जांचोपरांत ऑन दी स्पॉट समस्या का निदान किया और एक परिवाद में कुछ त्रुटियां होने के चलते उन्हें अगली तारीख दी गई। ताकि उनके मामलें की सुनवाई अगले तारीक में गहनतापूर्वक जांचोंपरांत मामला का निपटारा कर सकें।सीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि जनता दरबार मे कुल दो परिवाद आए हुए थे जहां दोनो पक्षों की बातों को सुनते हुए उनके साक्ष्य के आधार पर मामले का राजस्व अभिलेखों की जांचोपरांत एक परिवादो का सफलतापूर्वक निष्पादन किया और एक परिवादो के कुछ त्रुटियां होने के चलते अगली तारीख में उनकी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। जिन्हें अगली तारीख की नोटिस दी गई हैं। मौके पूर्व सरपंच मेंनुद्दीन अंसारी, वर्तमान सरपंच पतिराम भगत, उमाकांत गुप्ता के तमाम जनप्रतिनिधि बाल्मीकिनगर थाना के पुलिस बल उपस्थित थे।
पश्चिम चंपारण-बिहार
संवाददाता-राजेश पाण्डेय पाण्डेय