गया संवाददाता अशोक शर्मा।
, गया (बिहार) की ‘डी’–समवाय सलैया, गया (बिहार) एवं स्थानीय पुलिस के साथ सलैया-इमामगंज रोड (किसान उच्च माध्यमिक विद्यालय सलैया के पास) पर एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग (ADP) के दौरान एक भारी वाहन Truck (JK-13 H-8336) की जांच के दौरान 416 किग्रा डोडा बरामद किया गया। तत्पश्चात टीम द्वारा वाहन चालक नाम समीर अहमद मलिक (23 वर्ष), पिता अली अहमद मलिक, गाँव-नाडी, थाना-शोपियन, जिला-सोपियन (जम्मू और कश्मीर) को डोडा और वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त व्यक्ति के साथ पकड़े हुए डोडा एवं वाहन को थाना-सोहेल, जिला-गया (बिहार) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया।