मांग पर अड़े छात्र
यूपी के प्रयागराज में इन दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) के निर्णय पर हुए बवाल के कारण छात्र धरने पर बैठे हैं. चंद्रशेखर आजाद पार्क से महज 200 मीटर दूर धरने पर बैठे छात्रों का नारा है, न बटेंगे न हटेंगे. योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ स्लोगन के वायरल होने के बाद अब ऐसा ट्रेंड चल पड़ा है कि हर कोई इससे मिलता जुलता नारा इस्तेमाल कर रहा है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बंटोगे तो कटोगे (Bantoge To Katoge) नारा क्या वायरल हुआ, इसके बाद से इस तरह के मिलते-जुलते स्लोगन्स की एक लाइन सी लग गई. कांग्रेस ने इस पर ‘जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे और ‘जुड़ेंगे और जीतेंगे’ जैसे स्लोगन निकाले. तो वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ‘न बंटेंगे न टूटेंगे’ और आम आदमी पार्टी ने ‘न बंटेंगे न कटेंगे’ जैसे नारे निकाले. इस तरह ने नारों का ऐसा ट्रेंड चला है कि अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) के निर्णय पर हुए बवाल के कारण गरमाई सियासत के बीच प्रतियोगी छात्रों ने भी अपना एक ऐसा ही नारा बना लिया है