किसानों और प्रशासन में नहीं बनी बात, जारी रहेगा धरना….

करनाल। करनाल में जिला प्रशाशन और किसानों के बीच चल रही मीटिंग खत्म हो गई है। इस बैठक में भी कोई सहमति नहीं बन पाई है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यहां का प्रशासन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को तैयार नहीं। उन्हें चंडीगढ़ से निर्देश आ रहे हैं।

राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक यहां से नहीं हटेंगे। एक पक्का मोर्चा यहीं लगाएंगे। यूपी, पंजाब से मोर्चे के लिए लोग आते रहेंगे।

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि बातचीत टूट गई है और जब तक मांगे नहीं मानी जाती हमारा पक्का मोर्चा जारी रहेगा।

बता दें कि एसडीएम को सस्पेंड करने की मांग को लेकर किसानों ने करनाल लघु सचिवालय के बाहर मोर्चा लगाया। वहीं किसानों की कुछ अन्य मांगें भी हैं। किसानों का साफ कहना है कि जब तक एसडीएम को सस्पेंड नहीं किया जाता तब तक लघु सचिवालय का घेराव जारी रखेंगे।

Share
Now