बांका जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल में नये खेल रूम, कैंसर प्रतिरक्षण योजना एवं पोषण पुनर्वास केंद्र का जीर्णोद्धार का किया उद्घाटन

अंशुल कुमार, जिला पदाधिकारी , बांका के द्वारा सदर अस्पताल में अवस्थित पोषण पुनर्वास केंद्र का जीर्णोद्धार कर नए खेल रूम का विधिवत उद्घाटन किया गया । तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना HPV (Human Papillomavirus Vaccines) के टीकाकरण का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया एवं HPV से संबंधित जानकारी मीडियाकर्मियों एवं आमजनों के बीच साझा कर जागरूक किया गया | HPV टीकाकरण के शुभारम्भ के मौके पर आज कस्तूरवा विद्यालय के 09 वर्ष से 14 वर्ष तक के बालिकाओ के कुल 33 बालिकाओं को टीकाकरण दे कर किया गया। टीका कर्मी के रूप में एक चिकित्सा पदाधिकारी, एक स्टाफ नर्स एवं दो शहरी ए.एन.एम टीकाकरण स्थल पर मौजूद रही साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय एवं निक्षय मित्र के द्वारा गरीब एवं असहाय यक्ष्मा मरीजों के कुल- 16 यक्ष्मा मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किया गया । इस मौके पर सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, संचारी रोग पदाधिकारी, गैर संचारी रोग पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, उपाधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक, VCCM, SMO-WHO, SMC UNICEF, डेवलपमेंट पार्टनर, सौरभ सुमन एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे । मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।

Share
Now