मुख्यमंत्री आगमन को लेकर बाल्मिकीनगर विधायक ने जायज़ा लिया:धीरेंद्र प्रताप सिंह….

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन एवं कैबिनेट बैठक को लेकर आज बाल्मीकिनगर जदयू विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ रिंकू सिंह ने गोल्चोक स्थित नोयका-विहार निर्माण कार्य का जायज़ा लिया।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गोल्चोक मृत नहर पर पहुंच कर जल जीवन हरियाली के तहत मृत कैनाल स्थित मनरेगा पदाधिकारी मौजूद रहे और कार्यालय कर्मी भी मौजूद थे।
मनरेगा पदाधिकारी के द्वारा कई अहम दिशा निर्देश दिये साथ ही जल जीवन हरियाली को लेकर साफ़ सफाई व्यवस्था, पर्यटकों को उतरने की व्यवस्था, पर्यटकों को बैठने की व्यवस्था के साथ आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना नहीं पड़े।
नायका विहार का उद्देश्य बाल्मीकिनगर को पर्यटकों की मांग को ध्यान देते हुए विशेष रूप से विकसित किया गया है और उपस्थित हुए बगहा प्रखंड पदाधिकारी 01एवं02, के साथ ही लल्लू सिंह, रिषु गुप्ता के साथ ही कई व्यक्ति भी उपस्थित थे।

जिला संवाददता-राजेश पाण्डेय
पश्चिम चंपारण-बिहार

Share
Now