
सहिबगंज:-शहर के नगरपालिका उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय नयाटोला पुरानी साहिबगंज में कक्षा 9वीं के छात्राओं के बीच खुला मंच (ओपन-हाउस)कार्यक्रम किया।जिसमें चाइल्डलाइन 1098 टीम के (कोऑर्डिनेटर) रूबी कुमारी के द्वारा चाइल्डलाइन और इसके नि:शुल्क नंबर 1098 कैसे मदद पहुंचती है किन बच्चों के लिए आवश्यक है बाल विवाह,बाल व्यापार,बाल श्रम आदि की विस्तृत जानकारी के साथ कार्यक्रम का शुरुआत कि।टीम में शामिल मनीष पासवान के द्वारा बच्चों के 4 अधिकार क्या है एवं अधिकारों का हनन होने से कैसे संरक्षण पहुंचाएं एवं भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (a): बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता,प्रत्येक नागरिक को भाषण द्वारा लेखन,मुद्रण,चित्र या किसी अन्य तरीके से स्वतंत्र रूप से किसी के विचारों और विश्वासों को व्यक्त करने का अधिकार प्रदान करती है।किसी बच्चे का हनन हो रहा हो उसका विरोध करने का आधिकार देता है इसकी विस्तृत जनकारी दी गई।टीम सदस्य नीना सिन्हा के द्वारा बालिकाओं को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बच्चों हित में चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का विस्तृत जानकारी दी गई।टीम सदस्य स्वेता वर्मा के द्वारा बच्चों किसी भी समस्या के लिए 1098 पर सुचना देने की जानकारी दी गई। मौके पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद फारुख हुसैन,टीम सदस्य बबिता झा,मनीष पासवान,शिक्षक/शिक्षिका प्रदीप कुमार मोदी,राजेश कुमार पंडित,रेखा कुमारी,अनिल किस्कू,पूर्णिमा कुमारी,कविता कुमारी,रिया श्री,विजय कुमार,रिचा कुमारी सहित कई छात्राए उपस्थित थे।