‘बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिक हैं’, बगावत के बाद एकनाथ शिंदे का पहला बयान…

महाराष्ट्र में शिवसेना से बगावत के बाद एकनाथ शिंदे (eknath shinde) का पहला बयान आ गया है. उन्होंने खुद को बालासाहेब का सच्चा शिवसैनिक बताया है.

महाराष्ट्र सरकार से बगावत के बाद शिवसेना नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे का पहला बयान आ गया है. शिंदे ने कहा है कि सत्ता के लिए वह कभी धोखा नहीं देंगे. इस बीच एकनाथ शिंदे पर शिवसेना का एक्शन भी शुरू हो गया है. शिंदे शिवसेना विधायक दल के नेता थे. इस पद से अब उनको हटा दिया गया है. उनकी जगह अजय चौधरी को नेता बनाया गया है.

इस बीच एकनाथ शिंदे ने सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि हम बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिक हैं. बालेसाहेब के हमें हिंदुत्व सिखाया है. हम सत्ता के लिए कभी भी धोखा नहीं देंगे. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद साहेब ने हमें धोखा देना नहीं सिखाया है.

एकनाथ शिंदे फिलहाल गुजरात के सूरत में हैं. उनके साथ कई बागी विधायक भी मौजूद हैं. कुल मिलाकर इन बागियों की संख्या 26 बताई जा रही है. माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे NCP संग गठबंधन से नाराज हैं. ऐसे में वह उद्धव ठाकरे से गुजारिश कर सकते हैं कि वह दोबारा बीजेपी के साथ आकर सरकार बनाएं.

दूसरी तरफ बीजेपी अन्य प्लानिंग पर भी काम कर रही है. बीजेपी चाहती है कि महाराष्ट्र में सरकार गिर जाए. ऐसे में राज्य में राष्ट्रपति शासन लग जाएगा. फिर बाद में जब दोबारा चुनाव होंगे तो बीजेपी ज्यादा सीट जीतकर फिर सत्ता पाने की कोशिश करेगी.

Share
Now