गुमशुदा एक किशोर को बखरी पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द

बखरी थाना क्षेत्र में भटक रहे एक गुमशुदा किशोर को थाने की डायल 112 की पुलिस के द्वारा थाना ले जाकर नाम पता पूछा गया जो अपना नाम पंकज कुमार पिता सुरेश राय ग्राम नंद निबल्थारा थाना मोहद्दीनगर जिला समस्तीपुर बताया जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया तो परिजनों ने बताया की पंकज कई दिनों से गुमशुदा है। जिसकी पहचान उपरांत मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे थाना पर पहुंचे गुमशुदा किशोर के परिजन को पुलिस ने सुपुर्द कर दिया तब जाकर परिजनों ने पुलिस को आभार व्यक्त करते हुए खुशी-खुशी अपने घर चले गए।

Share
Now